हाथरस। नशे की लत की वजह से एक युवक ने कमरे के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक युवक नशे का आदी था। थाना हाथरस गेट के नगला अलगर्जी निवासी मुकेश कुमार (20 ) पुत्र चरन सिंह सोमवार की रात कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर और फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। मौके पर परिजनों व ग्रामीणों ने दरवाजे को तोड़ दिया, परिजनों ने उसको फांसी पर लटका देखा तो अफरतफरी मच गई। फंदे से उसे उतार कर परिजनों ने चार पाई पर लिटा लिया और बुरी तरह से रोने बिलखने लगे। परिजनों के मुताबिक मुकेश नशे का आदी था और दिनभर स्मैक पीकर इधर- उधर घूमता रहता था। स्मैक की लत की वजह से वह गुमसुम सा रहने लगा था। युवक परिजनों से पैसों की भी मांग करता था और पैसे न देने पर मारपीट करता था। विगत शुक्रवार को युवक जयपुर से अपने घर आया था। उस दिन से छोटी छोटी बातों को लेकर युवक परिवार के लोगों से मारपीट करने लगा। सोमवार की सुवह से ही उसने ज्यादा नशा कर लिया था जिसके बाद वह अपने पिता और बड़े भाई को मारपीट करने के लिए उतारु घूम रहा था। घर पर उसकी दादी और भाभी मौजूद थी। युवक ने सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे कमरे घुस गया दोनों दरवाजे बंद कर लिया और फांसी का फंदा बनाकर झूला गया।
मंडी समिति चौकी प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। परिजनों के लिखित दिया है कि नशे की वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।