सासनी कोतवाली पुलिस ने दो दुराचारियों को नगला काशी के बंबा की पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मंगलवार को एसएचओ केशव दत्त शर्मा के अनुसार वह पुलिस कप्तान देवेश पांडेय के आदेशानुसार तथा सीओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि दुराचार के मामले में बांछित दो अरोपी नगला काशी के बंबा की पुलिया के निकट कहीं जाने की फिराक में हैं। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और क्राईम इंस्पैक्टर जोगेन्द्र सिंह, एसआई सत्यभान, हैड कांस्टेबिल भूपेन्द्र सिंह, तथा कांस्टेबिल विपिन कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो अरोपी पुलिस की गाडी देखकर भागने लगे। पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे अरोपियों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ दर्ज अभियोग के अनुसार कार्रवाई कर जेल भेजा है। एसएचओ ने बताया कि दिनांक 17 जुलाई को श्रीमती स्नेह पत्नी धमेन्द्र कुमार निवासी ततारपुर छौंक ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी। जिसके आधार पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें निकेतन कुमार, व नवनीत कुमार पुत्रगण महीपाल सिंह निवासीगण ततारपुर छौंक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है।