झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
अवैध तरीके से खदानों में ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग
झांँसी तहसील गरौठा के ग्राम नुनार चोकरी मैं बड़े पैमाने पर हो रहा है पत्थर का अवैध खनन आपको बताते चलें ग्राम की कुछ महिलाओं ने तहसील दिवस में प्रार्थनात्र पत्र देते हुए बताया ग्राम में स्थित दबंग किस्म की क्रेशर संचालक के द्वारा ग्राम के गरीब मजदूरों के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है क्योंकि क्रेशर संचालक के द्वारा अवैध तरीके से खदानों में ब्लास्टिंग कराई जाती है जिससे ग्राम में ब्लास्टिंग के द्वारा भारी भारी पत्थर ग्रामीणों के मकान पर गिरते हैं जिससे कई ग्रामीणों के मकान कई बार क्षतिग्रस्त हो गए हैं कई ग्रामीण घायल भी हुए इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को दी गई लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही दबंग क्रेशर संचालक मालिक के ऊपर नहीं हुई जबकि बताया जाता है जहां पर हरीलीला क्रेशर स्थित है वही दमंग क्रेशर मालिक के द्वारा अवैध रूप से खदान चलाई जा रही है बताया तो यहां तक गया है कि जहां से ग्राम में जुड़ने वाली मेन सड़क के किनारे ही अवैध तरीके से चला रहे हैं जिससे कई बार कई राहगीर चोटिल हुए वही खदान से थोड़ी दूर पर प्राथमिक पाठशाला विद्यालय है कई बार कई बच्चे चोटिल हुए हैं बताया तो यहां तक भी गया है कई बार ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी गई तो क्रेशर संचालक के द्वारा ग्रामीणों को अपने पालतू आदमियों के द्वारा ग्रामीणों के घर जाकर गालियां एवं उनको जान से मारने की धमकी दी जाती है अब देखना यह है शासन और प्रशासन इसमें क्या कार्यवाही करता है जबकि शासन की मंशा है किसी भी प्रकार का कोई अवैध खनन प्रदेश में ना हो जबकि दबंग संचालक के द्वारा कई बार ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई क्रेशर संचालक हरीलीला फर्म के नाम से संचालित हो रही है दिन के उजाले में खुलेआम खदानों में अवैध खनन किया जा रहा है कोई देखने वाला नहीं है अब देखना यह है दबंग क्रेशर संचालक माफियाओं पर क्या कार्यवाही होती है।