झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी में एक चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ट्रक जलकर खाक हो गया।बताया गया है की दिल्ली से झांसी आ रहे ट्रक में परचून का सामान था। जेसे ही ट्रक झांसी के ग्रास लैंड ग्वालियर रोड पहुंचा। तो अचानक ट्रक में चिंगारी उठने लगी। जिसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को खड़ा करके भाग खड़ा हुआ। और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ट्रक में रखा सामान जलकर खाक हो गया।