झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी मऊरानीपुर सावन मास में जहां शिवभक्त ओरछा से रौनी स्थित केदारेश्वर मंदिर जलाभिषेक करने सेकडो की संख्या में पहुंच रहे हैं। तो वही कांवरियों के साथ एक ऐसा भी शिव भक्त देखने को मिला जो अपने नन्हे नन्हे कदमों से ओरछा से मऊरानीपुर पहुंचा। जिसके कंधो पर कांवर और भगवा वस्त्र धारण कर बम भोले के नारे लगाता हुआ दिखाई दिया।जिसे देख प्रशासन भी बोल पड़ा कि भक्ति में शक्ति है।आपको बता दे की मऊरानीपुर के ग्राम चुरारा से लगभग साढ़े चार सौ कांवरिया ओरछा पहुंचे।उन्ही कांवरियों के साथ ग्राम चुरारा निवासी राघवेंद्र जिसकी उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष बताई गई है तथा ओरछा से पैदल मऊरानीपुर कांवर लेकर पहुंचा।जहां कांवरियों की व्यवस्था में खड़े प्रशाशन ने नन्हे शिवभक्त को देखा तो सब दंग रह गए और दांतो तले उंगली दबा ली और नन्हे शिवभक्त के साथ वार्ता की। और बम भोले कहते हुए उसका होशला बढ़ाया।जिसके बाद कांवरियों के साथ नन्हे शिवभक्त ने मऊरानीपुर में स्थित केदारेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तो वही इस सावन में जगह जगह नन्हा शिवभक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।