झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी। मंगलवार को मऊरानीपुर राजमार्ग पर भीषण हादसा हुआ जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। हादसा आपे और लोडर में हुई भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां कलेक्ट्रेट में तैनात एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को समय लगभग 10.15 बजे झांसी से मऊरानीपुर जाने वाले मार्ग पर ऑटो नंबर यूपी 93 DT 0026 में सवार 7-8 सवारी जो बरुआसागर से झांसी आ रही थी रास्ते में मिलिट्री बैरियर के पास भगवतपुरा रोड पर ऑटो लोडिंग गाड़ी नंबर यूपी 93BT3874 से टकरा गई। जिसमें सवार 1 – रीना पत्नी अशोक निवासी खादीमां या इंद्रका नगर थाना बरुआसागर झांसी उम्र 32 सालचोट- दोनों पैरों में फैक्चर 2- आशीष कोरी पुत्र धनीराम निवासी बस स्टैंड के पास कस्बा व थाना बरवासागर उम्र 21 सालचोट- दोनों पैरों में फैक्चर -कु० आलिया खान पुत्र निहाल खान निवासी नई बस्ती कस्बा बरुआसागर थाना बरवासागर उम्र 15 साल चोटे- चेहरे पर 4- श्रीमती नसरीन बेगम पत्नी निहाल खान निवासी नई बस्ती बरुआसागर थाना बरुआसागर उम्र 40 साल चोट – पैरों में 5- राकेश रैकवार पुत्र सीताराम निवासी कस्बा व थाना बरूआसागर झांसी ऑटो सवारी चालक /मालिक चोट हल्की फुल्की 6-हिमांशु नायक पुत्र हरि शंकर नारायण निवासी सनौरा थाना बरुआसागर उम्र 18 साल चोट हाथ व जाग में छिली हुई 7- अंकित समेलै पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम बीजों जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश के सिर में चोट गंभीर रूप से घायल हो गए। वही8. गौरव रैकवार पुत्र भानु रैकवार निवासी कस्बा व थाना बरुआ सागर जिला झांसी उम्र 22 वर्षचोट कोई चोट नहीं है। सूचना पर पहुंची थाना सदर बाजार पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया जहां क्लेक्ट्रेड में तैनात महिला रीना पत्नी अशोक की मौत हो गई। पुलिस ने कार्यवाही जारी कर दी है।