झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | बुंदेलखंड विश्व विद्यालय एन.सी.सी एवं 56 यू पी बटालियन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता 56 यू.पी बटालियन एवं एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार मेजर जयप्रकाश उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी एनसीसी कैडेट्स ने पार्क एवं क्यारी के किनारे सफाई की और कचड़े के ढेर को उठाकर एक जगह डाला गया । उसके बाद सभी को जलपान कराया गया । तत्पश्चात लोगों को जागरूक करने के लिए बुंदेलखंड विश्विद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया ने कहा बरसात का मौसम चल रहा है. इस दौरान सांप,जहरीले कीटनाशक कीड़े होने की संभावना होती है इस कारण यह सफाई अभियान चलाया गया और आगे भी अभियान को जारी रखा जाएगा , छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट, शिक्षक को सफाई अभियान कार्यक्रम निरंतर जारी रखना चाहिए सी.एच.एम .परगट सिंह चीमा हवलदार राजा मुल्लाह अंडर ऑफिसर कामद दीक्षित, सार्जेंट सिद्धार्थ सिंह अंडर ऑफिसर अनिकेत खटीक कैडेट्स ने भाषण एवं काव्यपाठ के द्वारा स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य किया । इस मौके पर सूबेदार मेजर जयप्रकाश , हेमन्त चंद्रा सूबेदार नेत्रपाल, मोहित, विशाल प्रशांत, शैलेंद्र एकम सिंह नूर गौरव आदि कैडेट्स उपस्थित रहे ।