

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी बुंदेलखंड सेवा मंडल द्वारा संचालित लक्ष्मी व्यायाम मंदिर झाँसी के संस्थापक श्रद्धेय पंडित कृष्ण गणेश खानवलकर अन्ना जी का 115 वाँ जन्मदिन उनकी जयंती के रूप में परिसर में संचालित सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं अध्यापकों एवं सायं काल संचालित होने वाली व्यायाम प्रशिक्षण एवं खेल अकैडमी के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पूरी भव्यता के साथ संस्था परिसर में स्थित जिम्नेशियम हॉल में मनाया गया ।
आज प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को अन्ना जी के सुपुत्र गजानन खानवलकर जी द्वारा अन्ना जी पुरस्कार के रूप में सभी को अगली कक्षा का पूरा पाठ्यक्रम देकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे हुए अतिथियों द्वारा अन्ना जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं बालकों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र छात्रों ने एवं अध्यापकों ने अन्ना जी के जीवन के संस्मरण सुनाये विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ओझा ने अन्ना जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड सेवा मण्डल के महामंत्री प्रभात कुमार सक्सेना जी ने श्रद्धेय अन्ना जी के जीवन धारा एवं लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के विकास क्रम का वर्णन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार गुप्ता ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के प्रबंधक सालिगराम राय रहे कार्यक्रम में लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता अध्यक्ष देवी सिंह कुशवाहा आमंत्रित सदस्य विक्रांत सेठ , कार्तिक खानवलकर श्रीमती मीनू शर्मा एवं उषा झा श्यामली सिंह सुप्रिया खानवलकर संगीता उपाध्याय ज्योति दूबे कुसुम कुशवाहा स्वाति चौहान शुभांगी गोठनकर अंजना तिवारी सीमा सिकोरिया राजेश राय प्रदीप चौहान जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्या बबेले एवं वैष्णवी ने किया सभी का आभार गजानन खानवलकर जी ने व्यक्त किया।
