

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के मऊरानीपुर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षो से अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग जनप्रतिनिधियों से चली आई उन्होंने हर बार आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई।गर्भवती महिलाओ के लिए सरकारी अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था हे।लेकिन उनका भी अल्ट्रासाउंड प्राइवेट दुकानों पर होता हे।नगर में लगभग पांच से छह अल्ट्रासाउंड मशीन प्राइवेट हॉस्पिटलो में लगी हे।लेकिन आश्चर्य इनके लिए जो विशेषज्ञ की जरूरत होती हे वो कही भी नही हे।और धड़ल्ले से पूरे दिन इन हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कर रहे हे।कई बार तो गलत अल्ट्रासाउंड होने के कारण लड़ाई भी हुई लेकिन उसके बाद भी गरीब लोगो को अल्ट्रासाउंड में लूटा जा रहा हे।विशेषज्ञ द्वारा अल्ट्रासाउंड न करने पर जब भी मरीज झांँसी किसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाता हे तो वहा के डॉक्टर यहा किए गए अल्ट्रासाउंड को फेक कर दूसरा कराता है।आखिर गरीबों को लूटने से बचने के लिए कब इन हॉस्पिटल की जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
