झांँसी से पुणे हा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार के साथ दबंगई दिखाते हुए उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। पहले दबंगों ने निकलने वाले रास्ते को बंद कर दिया। फिर उसके बाद उसके घर को खाली करने की धमकी दी। और जब इतने से बात नही बनी तो घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट कर दी ।पीड़ित परिवार ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपा धमना निवासी रश्मि सेन ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग उसके मकान की ओर जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया तथा और रास्ते को बंद कर दिया। इसके साथ ही दबंगों द्वारा उसके मकान पर भी कब्जा करने की नियत से मकान को खाली किए जाने की धमकी भी दी गई। और जब इतनी सी भी बात नहीं बनी तो दबंगों द्वारा घर में घुसकर घर की महिलाओं और बच्चों के साथ जमकर मारपीट कर दी। उसने बताया कि दबंगों से परेशान होकर उसका पूरा परिवार कहीं महीनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन दबंग पैसों की दम पर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं । और अधिकारी पीड़ित को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तथा आज सुबह जब घर के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे तभी दबंग एक राय होकर आए और उसके घर में घुसकर महिला के साथ बदतमीजी करते हुए घर को खाली किए जाने की धमकी दी। जब महिलाओं द्वारा इसका विरोध किया गया । तो दबंगों ने एक राय होकर महिला और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार घायल अवस्था में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी की शरण में पहुंचा। जहां कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।