* मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक।
शिवम् सिंह
सिद्धार्थनगर।
मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउण्डेशन के सहयोग से मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ के निदेशक राजेश मणि के निर्देशन में चलाये जा रहे बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी तथा बाल श्रम के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को शोहरतगढ़ ब्लाक क्षेत्र के चोड़ार चौराहा, बभनी, पल्टादेवी तथा चिल्हियां में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी तथा बाल श्रम के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण के दुष्प्रभाव को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया तथा इन समाज मे फैली इन कुरीतियों के कारण होने वाले कानूनी कार्यवाही को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे मानव सेवा संस्थान के डीसी जय प्रकाश गुप्ता ने बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल श्रम के होने वाले सजा के प्राविधानों को बताते हुये जागरूक किया, जिससे कोई भी बच्चा बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण का शिकार न हो सकें। इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान के राम नरेश यादव, अनवारूल हक, सहित क्षेत्र के ग्रामीण एवं स्टेक होल्डर्स व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।