शिवम् सिंह
सिद्धार्थनगर
निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत उ0प्र0 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरण मा0 मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा की उपस्थिति में लाइव प्रसारण दिखाया गया। जनपद सिद्धार्थनगर के 32 एएनएम
कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति वितरण कार्यक्रम के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि उ0प्र0 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित 32 एएनएम कार्यकत्रियों को बधाई दी। मंगलवार मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है।
लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने चयनित एएनएम को बधाई देते हुये कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित होगी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कर प्रदेश मुखिया ने जनता में विश्वास बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने चयनित एएनएम को बधाई दी। विधायक कपिलवस्तु ने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद पं0 दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने का कम किया। समाज के अन्तिम पदान पर खडे़ व्यक्ति को सभी योजनाओ का लाभ मिले उनका सपना था जो साकार हो रहा है। शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा ने चयनित एएनएम को बधाई देते हुये कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित होगी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कर प्रदेश मुखिया ने जनता में विश्वास बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने चयनित एएनएम को बधाई दी। विधायक कपिलवस्तु ने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद पं0 दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने का कम किया। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी योजनाओ का लाभ मिले इनका सपना था जो साकार हो रहा है। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 अग्रवाल, डा0 डी0के0चौधरी, डा0 मान बहादुर सिंह, डा0 संजय गुप्ता, डा0 समीर सिंह, प्रत्यूष दूबे तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं एएनएम आदि उपस्थित रहें।