* मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा रहें।
शिवम सिंह
शो
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
मंगलवार को शोहरतगढ़ विधानसभा के विकास खण्ड शोहरतगढ़ के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि संगोष्ठी एवं कृषि मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा रहे। जहां सांसद द्वारा किसानों को फसल बीमा के फायदे मोटे अनाज बोने तथा इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। सांसद जी ने संगोष्ठी में बताया की हमारी केंद्र तथा प्रदेश की सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है चाहे फसल बीमा हो किसान सम्मान निधि हो या राशन देने का काम हो। विधायक विनय वर्मा ने कहा की विकास खण्ड स्तर पर संगोष्ठी होने से गांव के छोटे-छोटे किसानों को इसका लाभ मिलता है तथा फसलों के बारे में किसानों को जानकारी होती है। उप कृषि निदेशक अरविन्द विश्वकर्मा ने किसानों को इस समय सरकार द्वारा चलायें जा रहे योजनाओं के बारे में बताया गया तथा किसानों को सांसद व विधायक के हाथो कृषि विभाग के द्वारा किसानों में मोटे अनाज के बीजों का वितरण कराया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी पिछली सरकारों में हो रही खाद की दिक्कत का जिक्र किया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव, कृष्णपाल चौधरी, के0पी0 सिंह, हरीश वर्मा सूर्य प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहें।