* दुकानों पर स्टाक से अधिक सिरप मिलने पर होगी कार्रवाई
सरताज आलम
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश से नेपाल और बिहार में होने वाली सिरप की कालाबाजारी रोकने के लिये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग सतर्क हो गया है। इसके लिये बार्डर वाले जिलों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी ड्रग इंस्पेक्टरों से कहा गया है कि विभाग की ओर से तय किये गये मानक से अधिक स्टाक मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायें। ज्ञातव्य हो कि, प्रदेश में 50 रुपये में बिकने वाला सिरप नेपाल बार्डर पर 100 से 150 रुपये में बिक रहा है। इतना महंगा सिरप नशे के लिये खरीदा जाता है। प्रदेश में नशे के कारोबार नष्ट करने के लिये हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। इसी के मद्देनजर कोडिन युक्त सिरप व अन्य नारकोटिक्स दवाओं का स्टाक निर्धारित कर दिया गया है। एफएसडीए ने श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच, कुशीनगर में विशेष निगरानी के निर्देश दिये हैं। इसी तरह बिहार बार्डर से लगे बलिया, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र को भी अलर्ट कर ड्रग इंस्पेक्टरों को नियमित जांच के निर्देश दिये गये हैं।