

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी जिले के मऊरानीपुर ग्रामीण क्षेत्र में हाट बाजार से लेकर गाँव गाँव में अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। कोतवाली पुलिस जहाँ अपराधियो और अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चला रही है। वही कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी देवरीघाट इन सबसे बेफिक्र है।इस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव में खुलेआम कच्ची शराब बन रही है। और हर गांव में परचून की दुकान की तरह कच्ची शराब खुलेआम बेची जा रही है। वही ओवर लोड गाड़ी खुलेआम सुविधा शुल्क देकर मध्य प्रदेश की सीमा से उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा से मध्य प्रदेश निकाली जाती है। इस चौकी में बिना दलालों के कोई सीधा काम करा ले जाए वो बहुत भाग्यशाली है। अब अधिकतर पीड़ित चौकी शिकायत न कर सीधे न्याय के लिए कोतवाली आते है। कोतवाली प्रभारी को चाहिए इस ओर ध्यान दे।
