
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में डॉ एम एस निगम व इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता , महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय बालिका महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुभा श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , बी के डी के इंग्लिश विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष मान. डॉ लीला कैनाल व छावनी स्वयं सेवक संघ के संघचालक सुरेन्द्र खंडेलवाल के विशिष्ट आतिथ्य एवम संस्थान वरिष्ठ सदस्य मुन्ना भैया साहू के संयोजन में आज रानी झांसी की प्रतिमा तले उन्हें सलामी दी गयी।आरम्भ में अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया तदुपरांत डॉ एम एस निगम ने रानी के कृतित्व पर प्रकाश डाला।
महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय बालिका महाविद्यालय की एन सी सी प्रभारी नीलम ने रानी की वीरता और उनके साहस को आगामी पीढ़ी से सांझा करते हुए आत्मसात करने पर बल दिया।राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव से आरंभ हुए सलामी कार्यक्रम को निरन्तर मानव विकास संस्थान रानी की जन्म की तिथि को माह की प्रत्येक उन्नीस सलामी देते हुए उन्हें नमन करता आया है। मुख्य अतिथि डॉ अनुभा द्वारा किए गए अविस्मरणीय संस्मरण के दृष्टिगत आगामी पीढ़ी में साहस व संस्कृति हेतु अति आवश्यक बताया एवं मानव विकास संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर इस प्रकार के कार्यक्रम क्रियान्वित करने पर साधुवाद दिया।
एन सी सी प्रभारी नीलम के मार्ग दर्शन में हेड गर्ल सना की कमांड पर रानी को सलामी प्रस्तुत करते हुए उन्हें नमन किया गया , सहयोग राजकीय महाविद्यालय के अन्य कैडेट्स ने किया। इस अवसर पर रामाधीन यादव , रवि प्रकाश गुप्ता , राजेश कुमार अग्रवाल , अरविन्द निरंजन जी , सुधीर अरोरा , राजीव खण्डेलवाल , कृष्ण कांत तिवारी , महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय बालिका महाविद्यालय से नीलम व बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से डॉ ज्योति वर्मा विशेष रूप से उपस्थिति रहीं।कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने व आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।
