झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मानव एवं प्रकृति कल्याण हेतु करगुआ गांव एवं सखी के हनुमान मंदिर के पास वस्त्रों का वितरण किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर सुनील कुमार काबिया ने किया । मेजर काबिया ने कहा कि हम हर वर्ष अपने कैडेट्स के साथ हमारे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर भाई-बहनो की सेवा करते आ रहे हैं। और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में 56 यू पी बटालियन के सूबेदार मेजर जयप्रकाश ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कैडेट्स में समाज सेवा की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम एनसीसी से हेमंत चंद्र ने कहा कि इस तरह की सहायता सभी सामर्थ्यवान लोगों को करनी चाहिए, तभी हम एक नूतन समाज का निर्माण कर पाएंगे। कपड़े साड़ी और कंबल के इस मुफ्त वितरण से कई गरीब बच्चे, महिलाएं और वृद्ध लोग लाभान्वित हुए। इस मौके पर 56 यू पी बटालियन से सी.एच.एम .परगट सिंह चीमायू, हवलदार राजा मुल्लाह, सीनियर अंडर ऑफिसर शोभित साहू, सीनियर अंडर ऑफिसर अनिकेत खटीक, सार्जेंट गौरव कुमार, सी.पी.एल विशाल वर्मा, कैडेट आदित्य , अंकित यादव प्रशांत शैलेंद्र एवं सभी एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।