झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | शासन द्वारा सत्येंद्र कुमार ए.आर.टी.ओ(प्रशासन) का स्थानांतरण ए.आर.टी.ओ प्रवर्तन, जौनपुर पद पर किया गया था। जिसके अनुपालन में सत्येंद्र कुमार को कार्यभार हेमचंद्र सिंह गौतम ए.आर.टी.ओ (प्रवर्तन) झाँसी को सौपते हुए कार्यमुक्त हो गए। कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर आर.टी.ओ आर.आर.सोनी, आर.टी.ओ (प्रवर्तन) प्रभात पाण्डेय, ए.आर.टी.ओ (प्रवर्तन) हेमचंद्र गौतम, यात्री/मालकर अधिकारी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल व दीपक सिंह, आर0आई0 चरण सिंह कार्यालय के समस्त कर्मचारी व बस यूनियन के सचिव मोहम्मद जावेद व टेम्पो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मंसूर अहमद उपस्थित थे।
यहां यह अवगत कराना है कि झाँसी जनपद में ए.आर.टी.ओ (प्रशासन) पद पर अभी किसी अधिकारी की तैनाती नही की गई है।