हाथरस।राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर संपूर्ण भारत के जनपदों में आज अभिकर्ताओं की चली आ रही समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कार्यकारिणी द्वारा जनपद हाथरस में भी जिलाधिकारी एवं बचत अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में पूर्व की कमेटियों की संस्तुतियों में अभिकर्ताओं के प्रति उदासीनता एवं समस्याओं को अवगत कराते हुए संपूर्ण भारत के 5लाख से भी अधिक पंजीकृत अभिकर्ताओं की आजीविका पर मडराते संकट को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री जी से संज्ञान लेने हेतु निवेदन किया गया है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से साधना शर्मा, पूनम अग्रवाल , सुमन शर्मा, पूनम द्विवेदी, मिथलेश लता,कंचन लता आदि महिला प्रधान अभिकर्ता एवं संगठन के पूर्व प्रादेशिक उपाध्यक्ष आचार्य मनोज कुमार द्विवेदी,संरक्षक जय प्रकाश जैन, जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, मंत्री रघुवीर शरण दीक्षित,नरेंद्र शर्मा, संजीव जैन, मनोज अग्रवाल,देवेंद्र गुप्ता ,विकास वार्ष्णेय,राजकुमार गुप्ता, रामकुमार गुप्ता आदि,राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।