शिवम् सिंह
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आदर्श थाना शोहरतगढ़ का बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के तमाम महत्वपूर्ण अभिलेखों को देखकर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। पुलिस महकमा में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गयी। आपरेशन शिकंजा, आपरेशन त्रिनेत्र, आपरेशन दृष्टि, आपरेशन कवच आदि के बारे में पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर गतिविधियों के सुचारू संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने थाना पर आने वाले फरियादियों के अभिवादन में किसी प्रकार की कोई कमी न होने देने का निर्देश देते हुये कहा फरियादियों की शिकायत को निष्पक्ष तरीके से निस्तारण किया जाये। थाना पर स्थापित महिला पुलिस बीट के आरक्षी साधना यादव, प्रज्ञा पटेल, अनुपम, वन्दना व साधना आदि लोगों से बातचीत करते हुये उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं की समस्याओं के निस्तारण ठीक ढंग से करने की बात कहीं। महिला बीट के अभिलेखों व कार्यों की समीक्षा पर महिला आरक्षियों को धन्यवाद कहा। अपर पुलिस महानिदेशक कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिये पुलिसकर्मी सदैव सजग रहें और आपरेशन की गतिविधियों को तेज रखें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय, उपनिरीक्षक बृजेश सिंह, दुर्गेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें।