
ई
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
बुधवार को रात्रि 7:30 बजे में होटल रॉयल पैलेस में भारतीय चिकित्सक/बाल रोग विशेषज्ञ संघ के पदाधिकारियों एवम सदस्यों के लिये मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम अभिमुखिरण का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0के0 अग्रवाल की अध्यक्षता एवं प्रिंसिपल मेडिकल कालेज डा0 ए0के0 झा की उपस्थिति में यूनिसेफ एमडब्ल्यूएचओ द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया। जिसमें सीएमओ डा0 बी0के0 अग्रवाल बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष का कार्यक्रम 7 अगस्त 12 अगस्त, 11 सितम्बर से 16 सितम्बर एवं 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में चलाया जायेगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीके लगायें जायेंगे। उन्होंने अभिमुखीकरण में उपस्थित समस्त चिकित्सकों से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। वही यूनिसेफ के डीएमसी अमित शर्मा द्वारा टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों का डाटा साझा करते हुये ऐसे परिवारों को मोबिलाइज (लामबंद ) करने के लिये सहयोग की अपील की। एचएमओ डब्ल्यूएचओ द्वारा टीकारोधक बीमारियों के विषय में जानकारी दी गयी। भारतीय चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा0 एम0पी0 कसौधन द्वारा कहा गया कि निश्चित रूप से मिशन इंद्रधनुष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये भारतीय चिकित्सक संघ के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। उन्होंने बताया कि टीके पूरी तरीके से सुरक्षित हैं, इनको जरूर लगवाना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि अगर शरीर में रोगों से लड़ने की ताकत को बढ़ाना है तो बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ये टिके जरूर दिये जाने चाहिए। इस अवसर पर डा0एम0पी0 कसौधन, डा0 वी0के0 मिश्रा, एस0के0 मिश्रा, देव प्रकाश, डा0 मोहम्मद सलाम, डा0 सुनीता, डा0 सरफराज, डा0 अम्बालिका सिंह, डा0 अनुष्मान, डा0 ओ0पी0 श्रीवास्तव, डा0 मुगीश, एसीएमओ डा0 डी0के0 चौधरी, मानवेन्द्र पाल, डीएमओ सुनील चौधरी, महामारी रोग विशेषज्ञ समीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।
