

आगरा विगत दिनों बमरौली कटारा क्षेत्र में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी पूरे प्रकरण में पीड़ित पक्ष ने 7 आरोपियों को नामजद किया था जिसमें थाना बमरौली कटारा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था फरार दो आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है फरार दो आरोपियों का हौसला इतना बुलंद है के आए दिन पीड़ित पक्ष पर राजीनामा का दबाव बनाने के लिए जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं बोल रहे हैं कि अगर आप लोगों ने राजीनामा नहीं किया तो एक दो लोगों को और हम मार देंगे जेल एक को मारने पर भी उतनी होगी उतने ही 4 लोगों के मारने पर होगी अगर आप लोगों ने राजनामा नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा हां जरा परिवार नए आगरा पुलिस कमिश्नर के यहां प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई हे
