सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
वृक्षारोपण हेतु नामितनोडल अधिकारी/आयुक्त, परिवहन, उ0प्र0 शासन चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द कुमार की उपस्थिति में वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियेां की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये नोडल अधिकारी/आयुक्त, परिवहन, उ0प्र0 शासन चन्द्र भूषण सिंह द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियेां का परिचय प्राप्त किया गया। डी0एफ0ओ0 ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद को वृक्षारोपण हेतु 4135960 पेड़़ लगाने का लक्ष्य है। जनपद में पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध है। नोडल अधिकारी/आयुक्त, परिवहन, उ0प्र0 शासन चन्द्र भूषण सिंह ने निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण हेतु गड्ढा तैयार कर लें। वृक्षारोपण के पश्चात जियो टैगिंग कराने तथा पेड़ों की सुरक्षा के लिये ट्रीगार्ड और तार अवश्य लगायें। हरितिमा एप के माध्यम से पेड़ों की सुरक्षा हेतु मानीटरिंग करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनसहभागिता कराते हुये जन-आन्दोलन के रूप में कराया जायें। सभी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड, तहसील, स्कूल, नगर पालिका आदि पर वृक्षारोपण करायें। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद की समस्त विकास खण्डों, तहसीलो, एवं गौशाला पर भी वृक्षारोपण कराया जायेगा। डी0एफ0ओ0 ने बताया कि 22.07.2023 को वृहद रूप से वृक्षारोपण कराया जायेगा, जिसमें मा0 मंत्री, मा0 विधायक, एवं जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में वृक्षारोपण कराया जायेगा। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल, डी0एओ0ओ0 चन्देश्वर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।।