सिद्धार्थनगर 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के चेक पोस्ट पर तैनात जवानों द्वारा नेपाल से आई चाइनीज महिला को नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया ।जानकारी देते हुए श्री आर. के डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वी वाहिनी ने बताया कि ककरहवा चेक पोस्ट पर तैनात मुख्य आरक्षी संजय कुमार के नेतृत्व में
आरक्षी रामाशीष प्रशाद, आरक्षी कुलदीप कुमार वर्मा, आरक्षी (महिला) मंजुला कुमारी तथा आरक्षी (महिला) रीना के द्वारा दिनचर्या के तरह भारत से नेपाल एवं नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों व उनके साजों सामानों की तलाशी ली जा रही थी I इसी क्रम में जवानों द्वारा एक महिला को भारतीय सीमा में आते हुए दिखाई दी जो देखने से न तो भारतीय और न ही नेपाली लग रही थी I चेक पोस्ट पर तैनात महिला कार्मिको के मदद से उक्त महिला को रोककर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उस महिला की भाषा किसी को समझ नहीं आ रही थी I तत्पश्चात, ककरहवा सीमा चौकी कमांडर श्री अंकुश सुभाष डांगे, सहायक कमान्डेंट मौके पर पहुँच कर उस महिला से बात करने की कोशिश की जिससे ज्ञात हुआ कि उक्त महिला चीन की निवासी है I समवाय कमांडर द्वारा वाहिनी मुख्यालय सिद्धार्थनगर के साथ साथ मुहाना पुलिस थाना प्रभारी, ककरहवा पुलिस चौकी प्रभारी एल.आई यु., एन.बी और स्पेशल ब्यूरो को सूचित कर मौके पर बुलाया गया I सुचना पाते ही 43वाहिनी से श्री शक्ति सिंह, उप कमान्डेंट भी मौके पर पहुंचें I उक्त महिला से उसकी भाषा में पूछ-ताछ करने के लिए दुभाषिया (INTERPRETER) को बुलाया गया I उक्त महिला से दुभाषिया की सहायता से पूछताछ की गयी जिसमें महिला ने बताया कि उसका नाम जहाँग क्सिया (ZHANG XIA),उम्र 47 वर्ष, पत्नी- लिऊ जही (LIU ZHI) चीन की रहने वाली है I वह नेपाल घुमने के लिए आई थी ।
महिला से बॉर्डर पार करने का कारण पूछने पर उसने बताया की वह लुम्बिनी घुमने आई थी तथा भारतीय बॉर्डर देखने की इच्छा से नेपाल सीमा की तरफ बाज़ार में आई थी I रास्ता भटकने के कारण गलती से नेपाल क्षेत्र से भारतीय सीमा के चेक पोस्ट में आ गयी I SSB की महिला टीम द्वारा चीनी महिला की तालाशी ली गयी जिसमे उसके पास से एक मोबाइल (APPLE), चीनी पासपोर्ट, नेपाल का वीसा, नेपाली करेंसी (45200) तथा CHINESE YUN(4400), के साथ साथ उसके पति के पहचान पत्र एवं ATM CARD प्राप्त हुआ ।
तत्पश्चात उक्त महिला से पूछताछ कर महिला द्वारा प्रस्तुत पासपोर्ट, वीजा एवं अन्य दस्तावेजों की जाँच एवं सत्यापित करने के पश्चात् महिला को चिकित्सा परिक्षण कराने के उपरांत उसके सामान के साथ सही सलामत नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ।
श्री आर. के.डोगरा, कमांडिंग अधिकारी ने यह भी बताया कि भारत नेपाल सीमा पर एस.एस.बी जवान अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठां रखते हुए तीसरे देश के नागरिकों के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है ।