
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
आगामी मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों खुनुवां, अठकोनियां, भादमुस्तहकम, परसौना, गुजरौलिया, करहिया, महली, महला, पकड़िहवा के सम्भ्रान्त लोगों की एक बैठक खुनुवां पुलिस चौकी परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। चौकी इंचार्ज खुनुवां बृजेश सिंह ने बताया कि मोहर्रम त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। त्यौहार में किसी प्रकार की बाधा व माहौल खराब करने की कोशिश किसी ने की तो पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। मोहर्रम त्यौहार में मेला भी लगता है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सभी वालंटियर सचेत रहेंगे। इस अवसर कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल, हेड कांस्टेबल जालन्धर यादव, मोहम्मद हसन, प्रधान प्रतिनिधि गंगाधर मिश्र, सर्वजीत यादव, रहमत अली, अब्दुल मतीन, दिनेश कुमार गुप्ता, बाबू लाल गुप्ता, शिवकुमार यादव, जनार्दन पाल, प्रधान करम हुसैन आदि लोग शामिल रहें।
