ऐलासापुर अगैया में व्रहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया
बहराइच जिले में शनिवार के दिन रिसिया ब्लॉक क्षेत्र के ऐलासापुर अगैया में व्रहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। गांव में पर्यावरण प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक के अधिकारीयों द्वारा वृक्षारोपण किया और लोगों को बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ प्रति जागरूक किया। और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान आशीष कुमार वर्मा ग्राम विकास अधिकारी जनार्दन विश्वकर्मा ने किया। प्रदूषित पर्यावरण के खतरों से आगाह करते हुए वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। आज लोग अपने भौतिक सुख एवं अल्प लाभ के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जिससे भयावह परिमाण हम सबको देखने को मिल रहे हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आशीष कुमार वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी जनार्दन विश्वकर्मा, अनिल कुमार फौजी,( पत्रकार) प्रीतम सिंह , तकनीकी सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित आदि लोग मौजूद रहे.!