झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के गुरसरांय आपको बता दें कि ग्राम सुट्टा से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा जा रहा है एक ओर योगी सरकार गौमाता की रक्षा की बात करती है वही धरातल पर योगी के राज में इंसान तो दूर जानवरों पर भी अत्याचार किए जा रहे हैं। ग्राम सुटटा के वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा गौ माता की जो दुर्दशा की गई हैं। उससे गांव वालों के होश उड़ गए, ग्राम प्रधान के द्वारा गौ माता को टेक्टर से बांधकर घसीटा गया जो सभ्य समाज को स्वीकार नहीं जिस गौ माता की सनातन धर्म संस्कृति में पूजा की जाती हैं। उसी समाज का ये कड़वा सच जो ग्राम प्रधान के द्वारा कृत्य किया गया है। इससे जन मानस में भारी असंतोष व्याप्त है।