टी एम सपोर्टर एसोसिएशन भारत सरकार एवं नीति आयोग द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय संगठन,
नीति आयोग पंजीकरण संख्या R/J 2021/0275444 TMSA
मोदी सपोर्टर मिशन मोदी ✌️2024,✌️
आज बड़ा हर्ष का दिन है, आगरा मंडल में राजेश भदोरिया जी को (आगरा जिला प्रभारी TMSA) बनाए जाने पर अनंत अनंत शुभकामनाएं बहुत-बहुत बधाई💐 आपसे यही आशा है कि आप निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे,, और जल्द से जल्द अपने जिले की कार्यकारिणी का गठन करेंगे,,
टी एम सपोर्टर एसोसिएशन
मिशन मोदी ( प्रदेश अध्यक्ष ) अजय सिंह यादव जी द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया गया
(राष्ट्रीय संयोजक) ठाकुर सोमेन्द्र सिंह जी, द्वारा जिला प्रभारी आगरा राजेश भदोरिया जी को नियुक्ति पत्र भेट किया गया ,और
आदरणीय श्रीमती रेखा सिंह जी संस्थापक एव राष्ट्रीय अध्यक्ष
TMSA टी एम सपोर्टर
एसोसिएशन , मिशन मोदी ✌️
आदरणीय श्री अच्युत त्रिवेदी जी राष्ट्रीय मंत्री,TMSA टी एम सपोर्टर एसोसिएशन, मिशन मोदी
आदरणीय भरत सिंह जी
राष्ट्रीय संरक्षक,TMSA
आदरणीय कमलेश माथुर जी
राष्ट्रीय सहायक प्रमुख,TMSA
आदरणीय अजय सिंह यादव जी
प्रदेश अध्यक्ष,TMSA
आदरणीय संजय दुबे जी
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
TMSA टी एम सपोर्टर
एसोसिएशन , मिशन मोदी ✌️
श्री मती लक्ष्मी मोकोडे जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ TMSA टी एम सपोर्टर
एसोसिएशन , मिशन मोदी ✌️
👇🎁💐
पुरी टीम के द्वारा जिला प्रभारी जी को भोले बाबा की तस्वीर स्मृति चिन्ह भेंट किया, प्रभु श्री राम 🚩श्री राधा रानी की पटका माला पहनाकर उनका सम्मान किया,
TMSA टी एम सपोर्टर
एसोसिएशन , मिशन मोदी ✌️2024
(ठाकुर सोमेंद्र सिंह जी )
(राष्ट्रीय संयोजक जी ने कहां के)
हमारे संगठन के उद्देश्य, गरीब निसाहय लोगों की मदद करना भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त भारत करना और आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना,, और श्री योगी आदित्यनाथ जी और श्री मोदी जी के लिए जनकल्याण के लिऐ सत्य सनातन धर्म संस्कृति हिंदुत्व के लिए साथ देना, और सत्य के पक्ष में कार्य करना,, अपने संगठन को निस्वार्थ भाव से निष्ठा पूर्वक आगे बढ़ाना और जो हिंदू सोए हैं उनको जगाना ,, जागो हिंदू जागो और अपने धर्म के प्रति जागरूक होना होगा अगर धन गया तो और कमा लोगे अगर धर्म गया तो कुछ नहीं बचेगा,, इस लिए जाति में ना बड़े केवल और केवल हिंदू बने इसीलिए मैं कहता हूं 👇
राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर सोमेन्द्र सिंह जी ने कहा,,👇
के कंधे से ऊंची छाती नहीं होती, धर्म से ऊंची जाति नहीं होती,
जब दीपक ही नहीं बचेगा तो वाति का क्या करोगे,
जब हिंदू,सनातन धर्म ही नहीं बचेगा तो जाति का किया करोगे,,
परिस्थितियां जाए जो भी हो धर्म पालन करने वाले कभी विचलित नहीं होते,👉कलयुग केवल नाम अधारा सुमर सुमर उतराई पारा,
जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती ती है जो मान लेता है वह हार जाता है और जो ठान लेता है वह जीत जाता है हमने ठान लिया है 2024 मिशन मोदी✊✌️ मोदी सपोर्टर
सेवा ही संगठन हे 🙏
यह कलयुग का धर्म युद्ध चल रहा है अगर हम धर्म युद्ध के राम नहीं बन सकते तो कर्म युद्ध का जटायु तो बनना होगा🚩
👇
लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती.,👇
अंधेरों में भी उजाले ढूंढ लेना दोस्तों जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते🚩
अहंकार दूसरों को झुका कर खुश होता है परंतु संस्कार खुद झुककर खुश होता है 🙏और हम इसी परंपरा के बिंदु हैं,जय श्री राम 🚩
राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश स्तर से जिला स्तर से सभी ने जिला प्रभारी जी को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी गई मौजूद रहे समाजसेवी ,
श्री दिनेश गुप्ता जी, राजवीर सिंह रघुवंशी, सोनू सेठ जी,अखिलेश भदोरिया जी,
बादलों की ओर से सूरज निकलने वाला है सफर जारी रखो वक्त बदलने वाला है,🙏
इसीलिए सभी आदरणीय भाई बहन (90 90 90 20 24) पर कॉल करें जब आप मिस कॉल देंगे तो आपके पास सेवा सुशासन की तरफ से धन्यवाद का मैसेज आएगा और आपके परिवार में जितने भी लोग हैं आप सभी से इस नंबर पर कॉल करें मैं आपसे निवेदन करता हूं, 2024, मिशन मोदी जी
🚩धर्मों रक्षित रक्षिता राष्ट्र हित सर्वोपरी 🇮🇳 गूंज रहे हे तीन ही नाम मोदी जी योगी जी, जय श्री राम 🚩💐🙏🇮🇳✌️
ठाकुर सोमेन्द्र सिंह,
(राष्ट्रीय संयोजक )
TMSA टी एम सपोर्टर
एसोसिएशन , मिशन मोदी ✌️
प्रेरणास्रोत सूत्रधार योगी बाबा गौ रक्षक सेना, (प्रदेश उपाध्यक्ष) उत्तर प्रदेश,
योगी जनकल्याण प्रचार-प्रसार अभियान (जिला प्रभारी आगरा)
Kss, कर्मयोग सेवासंघ आईटी सेल प्रमुख जिला सह संयोजक विधानसभा 80 भारतीय जनता पार्टी, मोदी जी को मिस कॉल जरूर करें मिशन 2024 के लिए 👉90 90 90 20- 24 👈मिस कॉल दे फिर एक बार कहूंगा (90-90-90 20-24पर मिस कॉल दें और आपके पास सेवा सुशासन द्वारा मैसेज आएगा धन्यवाद 🙏 मिशन मोदी 2024