25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाएंगे शिक्षामित्र
बहराइच -उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के आह्वान पर 25 जुलाई को जनपद बहराइच के शिक्षामित्र विद्यालय समय में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे उसके बाद जनपद में जिला अधिकारी महोदय के समक्ष धरना स्थल पर इकट्ठा होकर मृतक शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाएगा
उसके बाद जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा
प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय से शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद वह तिल तिल मर रहे हैं वर्तमान सरकार अपनी सरकार के 5 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी आज तक शिक्षामित्र के पक्ष में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की
जिला प्रवक्ता डॉ अनवरूल रहमान खान ने बताया कि प्रदेश में लगभग 8000 से भी ऊपर शिक्षामित्र असमय अपने जीवन को गवा चुके हैं फिर भी सरकार मौन है अगस्त माह के उपरांत उपरोक्त मांगों पर सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया गया तो सितंबर माह में लखनऊ में आंदोलन करने के लिए बाद्ध होंगे आगे उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को काला दिवस के रूप में सभी तहसील कार्यालयो पर क्षेत्रीय अध्यक्षों के माध्यम से उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जुलाई 2023 को काला दिवस मनाते हुए शिक्षामित्र बाँह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे शिक्षामित्र हित में एकजुट होकर संघर्ष करने का शिक्षामित्रों से आवाहन किया
डॉ अनवरूल रहमान ख़ान
ज़िला प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बहराइच