*मानक की धज्जियां उड़ा कर ग्राम पंचायत सचिवालय में अतिरिक्त कक्ष का कराया जा रहा निर्माण*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
तारुन ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवरामपुर में शासन के निर्देशानुसार ऑडिट करने गयी टीम पंचायत भवन से ही बिना जांच किए लौट गई शिवरामपुर के प्रधान महोदय ग्राम पंचायत का जिम्मेदारी तो ले ली है लेकिन धरातल पर विकास मानसून के बराबर दिख रहा है। बताते चलें कि ग्राम प्रधान के घर पर सरकारी राशन की दुकान भी है जिससे प्रधान जी की दसों अगुलिया घी से सराबोर है ग्रामीणों का कहना है कि खेत खलिहानो को आने जाने वाले मार्गों पर कहीं कही 2 से 4 इंच ऊंची मिट्टी पटाई का कार्य जिम्मेदारो द्वारा करवाया गया है जिसमें भ्रष्टाचार की बदबू से नकारा नहीं जा सकता जिसकी शिकायत टी ए सहित खंड विकास अधिकारी तारुन से की गई थी लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।अब उसी तरह का खेल ऑडिट करने आई टीम ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर जाच किया है जांचोउपरांत सच्चाई को छुपा दिया गया है मजे की बात तो यह है की ऑडिट करने की बात ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को नहीं बताई गई थी इसी कारण से इस ग्राम सभा का विकास नहीं हो पा रहा है इस ग्राम सभा से जुड़े जिम्मेदार मालामाल हो रहे हैं वही ग्राम पंचायत सचिवालय पर अतिरिक्त हाल का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर घटिया सामग्री का प्रयोग कर धन हड़पने की साजिश रची जा रही है मानक की धज्जियां उड़ा कर ग्राम पंचायत सचिवालय का हाल का निर्माण कराया जा रहा है जिम्मेदार पूरी तरह खाऊ कमाऊ की नींति पर कार्य कर शासन द्वारा बनाए गए मानक की धज्जियां उड़ा कर निर्माण कराकर आए हुए धन का बंदरबांट करने की जुगत में लगे हुए हैं जबकि ग्राम पंचायत के खौपुर गांव में विकास के नाम पर ग्रामीणों को झुनझुने मिल रहे हैं ग्राम पंचायत का चुनाव का तकरीबन 3 वर्ष हो चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा बताया जाता है कि अभी बजट ही नहीं है तो कैसे होगा विकास इसके अलावा ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक भी अपनी खाऊ कमाऊ की जुगत में दिन भर घूमते रहते है जब विकास ही नहीं हुआ है तो आडिट प्रधान और रोजगार सेवक के पास बैठ कर दी कर दिया जाता है तथा शासन की जनकल्याणकारी विकास की योजनाओं को कागजों में दिखाकर धन धन हड़पने का कार्य बखूबी किया जा रहा है ग्राम पंचायत सचिवालय पर प्रधान तथा रोजगार सेवक के अलावा ग्राम विकास अधिकारी ने ऑडिट के समय सब कुछ ओके कर दिया इन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा बालू सीमेंट तथापि लाइट का प्रयोग कर ग्राम पंचायत सचिवालय शिवरामपुर में मौत को दावत देने के लिए निर्माण कार्य करवा रहे हैं जिससे बैठकों में आए दिन नवनिर्मित कक्ष कब जमींदोज हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को कार्य दिखाकर धन हड़पने की साजिश का ताना-बना बुन रहे हैं