श्रावस्ती हवाई अड्डे का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर नामकरण किया जाएं: राणा विजय भारशिव
महाराजा सुहेलदेव सनातन समाज के गौरवशाली महापुरुष है: संजीव श्रीवास्तव
बहराइच । सनातन समाज व राष्ट्रवादी विचार मंच से जुड़े पदाधिकारियो ने इकौना श्रावस्ती स्थित चौधरी राम विहारी इंटर कॉलेज परिसर में स्थित सभागार में बैठक कर, श्रावस्ती राज्य संस्थापक चक्रवर्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर के स्मृति में अश्वारोही मूर्ति स्थापना व संग्रहालय स्थापना हेतु कार्ययोजना बनाये जाने पर गहन विचार विमर्श किया ।
महाराजा सुहेलदेव को राष्ट्र नायक बताते हुए पदाधिकारियो ने विद्यालय परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। सनातन समाज चिंतको की ओर से आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए भारशिव क्षत्रिय राजभर समाज के राष्ट्रीय प्रमुख राणा विजय भारशिव ने कहा की राष्ट्र नायक श्रावस्ती राज्य संस्थापक महाराजा सुहेलदेव की विजय गाथा समूचे भारत मे बड़े आदर और सम्मान के साथ गाई जाती है।
महाराजा के स्मृति मे वहाँ पर करोड़ो रूपये का सुहेलदेव पर्यटन केंद्र व संग्रहालय स्थापित किया गया है। यह सर्व समाज के लिए गौरव का विषय है।उनके सम्मान में श्रावस्ती के पवित्र धरती पर अश्वरोही मूर्ति लगाया जाना व श्रावस्ती हवाई अड्डे का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर नामकरण किया जाना सर्व समाज धर्म व राष्ट्र के हित मे श्रेस्कर होगा। महामना मालवीय मिशन अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव सनातन समाज के गौरवशाली महापुरुष है उन्होंने मुस्लिम आक्रांताओ को मारकर पूरे विश्व मे भारत का परचम लहराया था ।
अब सर्व समाज को महाराजा के मूर्ति स्थापना में सहयोग करना चाहिए साथ ही महाराजा सुहेलदेव व भगवान बुद्ध की पवित्र व पौराणिक धरती पर धर्म द्रोही मुस्लिमो द्वारा मीरा शाह मज़ार की आड़ में अवैध अतिक्रमण स्थल को तत्काल खाली करवाकर वहाँ पर सुहेलदेव संग्रहालय स्थापित किया राष्ट समाज व धर्म हित में प्रभावी होगा। इतिहासकर एवं पत्रकार विजय द्विवेदी ने बताया कि श्रावस्ती राज्य संस्थापक सम्राट सुहेलदेव समस्त सनातन समाज के हृदय में पाए जाते है।
महाराजा के प्रति लोगो की अगाध श्रृद्धा एवं आस्था भी है ,समाज व सरकार के समन्वय से महाराजा का मूर्ति स्थपना राष्ट की एकता व अखंडता को मजबूत करेगा।प्राचार्य राजेश यादव ने सम्राट सुहेलदेव की मूर्ति स्थापना व संग्रहालय स्थापना हेतु जन जागरण अभियान चलाए जाने की कार्य योजना पर विचार व्यक्त किया।अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष राजभर समाज मोलहु राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जननायक व राष्ट्रपुरूष हैं उनकी मूर्ति स्थापना हेतु जन जागरण अभियान चलाकर सर्व समाज के सहयोग से अश्वारोही मूर्ति की स्थापना किया जाएगा आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से समाजसेवी अरविंद कुमार यादव सुहेलदेव सेवा समिती संयोजक अर्जुन गुप्ता दिलीप जी पवन कुमार राजभर सरदार रोशन सिंह जिला पंचायत सदस्य डॉ शिव कुमार भारशिव जिला अध्यक्ष श्रावस्ती मोतीलाल राजभर समाजसेवी रामकिशोर जगराम राजभर राम सिंह रामायण भारशिव परसुराम राजभर जिला अध्यक्ष गोंडा जनार्दन राजभर सामज सेवी बबलू गौतम आदि सैकड़ो लोग
उपस्थित थे।समापन अवसर पर विद्यालय परिसर में पंचवटी प्रजात के वृक्षो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाराजा सुहेलदेव प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि व माल्यापर्ण से हुआ।