झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी!सावन के तीसरे सोमवार को नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग द्वारा डिविजनल वार्डन विनय सिजरिया एडवोकेट के नेतृत्व में मंडिया महादेव, पानी वाली धर्मशाला, व सिद्धेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुऔ को सुलभता से शिवालयों पर पूजन व्यवस्था हेतु ड्यूटी की गयी जिसमें झांसी के सिद्धेश्वर मन्दिर में आने वाले शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। साथ ही परिक्रमा करने वाले दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही। नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन्स ने मंदिर परिसर तथा शिवालय के मुख्य पर रहकर कॉवडियों तथा अन्य दर्शनार्थियों को कतार लगवाकर व्यवस्था में सहयोग किया सिविल डिफेंस कोतवाली प्रभाग के वार्डन सेवारत वार्डन प्रातः06 बजे ही सिद्धेश्वर मंदिर पर पहुंच गये। धीरे-धीरे ओरछा घाट से जल व कॉवर लेकर आने वाले शिव भक्तों की भीड़ बढ़ना प्रारम्भ हो गयी। पहले से ही पंक्ति में लगे शिव भक्तों को असुविधा न हो इसलिए मंदिर के पुजारी को साथ लेकर कॉवडियों की पृथक लाइन लगवाकर सभी को सहज दर्शन कराने में अहम भूमिका निभायी इस अवसर पर चीफ वार्डन आनन्द सक्सेना, डिप्टी चीफ वार्डन शील कोपरा,सहायक उपनियंत्रक सुनील सिंह, डिविजनल वार्डन एडवोकेट विनय सिजरिया, अतुल किल्पन, डिप्टी वार्डन संदीप गुप्ता नाछोला संजय वर्मा, जुगल किशोर कुशवाहा,मोहम्मद राशिद, राकेश विश्वकर्मा, तनिष्क राज वर्मा, विजय बनोरिया, रोहन, श्याम लाल,पल्लवी साहू, नीरज, आकाश, राजेश कविता, जगदीश, विनय ओमहरे, पवन गुप्ता, विनोद, ईशान खान, गीता बुधौलिया आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया
मन्दिर समिति द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था भक्तों के लिए की थी जिसमें एक तरफ से आने और पूजन उपरांत दूसरी तरफ से बाहर निकलने की व्यवस्था थी। मन्दिर की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन और नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया गया।