हाथरस:-पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा श्रावण मास/कांवड़ यात्रा व मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार, तालाब चौराहा , मधुगढ़ी, बासमण्डी, घण्टाघर, सर्राफा बाजार, चक्की बाजार आदि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मे मय पुलिस फोर्स के पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी (U/T) श्री हिमांशु माथुर, थाना प्रभारी कोतवाली नगर व थाना प्रभारी थाना हाथरस गेट आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
वही शहर में श्रावण मास के दौरान कांवड़ लेकर जनपद से निकल रहे कांवड़ श्रद्वालुओं को सुगमता व सुरक्षित ढंग से पास कराने हेतु जगह-जगह लगी फोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद में निकलने वाले ताजियां/जुलूसो के मार्गो का भ्रमण किया गया तथा आगामी नवमी व दशमी को ताजियां जूलुस व कांवड़ श्रद्धालुओं के आवागमन में मिलने वाले रास्तो पर अतिरिक्त पुलिस बल का व्यवस्थापन/सतर्कता तथा सुगम यातायात प्रबन्धन रखते हुये शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण परिवेश में दोनो कार्यक्रम मनाए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्दिष्ट किया गया ।