अयोध्या:——
तारुन विकासखंड के चराव ग्राम पंचायत में
लगाए गए इंटरलॉकिंग में घोर अनियमितता कहीं-कहीं तो पुराने हीरो का ही किया जा रहा प्रयोग
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
केंद्र व प्रदेश सरकार जहां अयोध्या जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहा है भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण हो रहा है मंत्रालय से लेकर प्रमुख सचिव सहित आला अधिकारी विकास की गुणवत्ता पर रख रहे हैं वही तारुन विकासखंड के चरावा गांव में सुरेश मौर्या के घर से लेकर के जय प्रकाश मौर्या के घर तक हो रहे पाइपलाइन तथा इंटरलॉकिंग के कार्यों में अनियमितता को नकारा नहीं जा सकता है मानक की धज्जियां उड़ा कर संबंधित प्रधान ग्राम विकास अधिकारी रोजगार सेवक सब मिले-जुले हैं 40 परसेंट कार हो रहा है 7:00 पर्सेंट कमीशन जा रहा है कैसे होगा देश का भला योगी आदित्यनाथ माननीय नरेंद्र मोदी जी गांव की गलियों को कैसे मानक के अनुसार कार्य करायेगे जब जिले पर तथा ब्लॉक पर खाऊ कमाई लोग बैठे हैं तो कैसे होगा गांव का विकास। ग्राम पंचायत चुनाव हुए करीब 3 साल बीत गए लेकिन प्रधान द्वारा बताया जाता है कि वजट नहीं आ रहा है। ब्लॉक के कर्मी प्रधान सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिससे गांव के विकास एक दिवास्वप्न बन गया है