हाथरस।बहुजन विचारक सुरेश बाबू प्रेविश ने जानकारी देते हुई बताया है।राष्ट्रीय बहुजन संघ की (भाईचारा बैठक ) डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क /सम्यक पुस्तकालय एवं वाचनालय रुदायन रोड़ सासनी हाथरस में हुई जिसकी अध्यक्षता राम अवतार ने की और संचालन सुरेश बाबू प्रेविश ने किया।
बैठक से पूर्व तथागत बौद्ध, डॉ भीमराव अम्बेडकर के चरणों में सभी ने श्रदा के सुमन अर्पित किये।
जिसमें निम्न वक्ताओं ने रखे और कहा आप बौद्ध, डॉ भीमराव अम्बेडकर के अनुयायी हैं तो छात्र और आम नागरिकों को अपने अंदर सत्य को धारण कर लें कोई भी ताकत आपको हरा नहीं सकती है लेकिन समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहें और समाज के लिए समर्पित रहने के लिए तत्पर रहें आपके बोलने और हक़ अधिकारों को सिमित किया जा रहा है जिससे आप समाज की आवाज ना उठा पाएं और समाज के बुध्दिजीवीयों को चिंतन करने की आवश्यकता है किस तरह से हक़ अधिकार बचें वार्ना आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी आज नेता केवल अपने बचाव के लिए चिंतित है और कहा जबतक आप अपने अंदर से ईर्ष्या नहीं निकलोगे और नौकरी पेशा, रिटायर कर्मचारी, अफसरों को समाज के लिए अपना समय देना चाहिए और समाज के लिए समर्पित रहना चाहिए।
वक्ताओं में सर्व रघुवीर सिंह गौतम, लखपत सिंह पूर्व लेखपाल, बाबू लाल अम्बेडकर, गिर्राज सिंह फ़ौजी, सरकार साहब एडवोकेट, बंटी भैया, विजय सिंह राना,राजेश बौद्ध,सुरेश बाबू प्रेविश आदि थे।
बैठक में उपस्थित सम्मानित सर्व श्री भगवान सिंह भारती, योगेंद्र कुमार उर्फ़ काले कांटे वाले, रामवीर सिंह मास्टर शंकर लाल छौकर, आर के थिंकर,सूरज पाल टेंट वाले, मुकेश कुमार,भरत सिंह,दिगम्बर सिंह,दीपक चौधरी, आशीष कुमार,नितिन सौरभ, राहुल कुमार,लवकेश, आकश आदि थे.
अध्यक्षता कर रहे राम अवतार जी ने सभी उपस्थित सम्मानितों को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया.
अंत में राजेश बौद्ध ने जलपान कराया तथा राष्ट्रीय बहुजन संघ ने उनका तहेदिल से आभार प्रकट किया तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर, सम्यक पुस्तकालय, वाचनालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।