
शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट
आज भारत नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने गस्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के समीप अवैध तरीके से टेम्पू से नेपाल ले जा रहे 10 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी. खाद को जब्त किया l जानकारी देते हुए श्री आर.के.डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया कि हमें सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के पास से खाद की तस्करी होने वाली है I सुचना प्राप्त होते ही निरीक्षक के.पी.एम्. वेंगीनाथन के नेतृत्व में उप निरीक्षक देश राज, मुख्य आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी रहमत अली और आरक्षी मिनी रजक के साथ गस्ती पार्टी सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के लिए रवाना हुई I चिन्हित स्थान के समीप पहुँचने के कुछ देर बाद गस्ती पार्टी द्वारा देखा गया कि 1 टेम्पू भारत सीमा से नेपाल की ओर आ रहा है I संदेह के आधार पर गस्ती दल ने उस टेम्पू चालक को रुकने के लिए इशारा किया I परन्तु एस.एस.बी. को देखते ही चालक टेम्पू को सड़क से नीचे खेत में उतर दिया जहा पानी भरा हुआ था तथा टेम्पू छोड़कर नेपाल की ओर भागने लगा I गस्ती दल द्वारा उक्त चालक का पीछा किया गया लेकिन नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वह नेपाल प्रभाग में भाग गया I तत्पश्चात गस्ती पार्टी द्वारा उक्त टेम्पू की तलाशी ली गयी जिसमें 10 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी. खाद पाया गया, I गस्ती पार्टी द्वारा 10 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी. खाद को टेम्पू (Bajaj Maxima Diesel UP 55 AT 2365) सहित जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय, ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया है I
कमांडिंग अधिकारी श्री आर.के.डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है lर्ट
दिनांक 25.07.2023 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने गस्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के समीप अवैध तरीके से टेम्पू से नेपाल ले जा रहे 10 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी. खाद को जब्त किया l जानकारी देते हुए श्री आर.के.डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया कि हमें सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के पास से खाद की तस्करी होने वाली है I सुचना प्राप्त होते ही निरीक्षक के.पी.एम्. वेंगीनाथन के नेतृत्व में उप निरीक्षक देश राज, मुख्य आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी रहमत अली और आरक्षी मिनी रजक के साथ गस्ती पार्टी सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के लिए रवाना हुई I चिन्हित स्थान के समीप पहुँचने के कुछ देर बाद गस्ती पार्टी द्वारा देखा गया कि 1 टेम्पू भारत सीमा से नेपाल की ओर आ रहा है I संदेह के आधार पर गस्ती दल ने उस टेम्पू चालक को रुकने के लिए इशारा किया I परन्तु एस.एस.बी. को देखते ही चालक टेम्पू को सड़क से नीचे खेत में उतर दिया जहा पानी भरा हुआ था तथा टेम्पू छोड़कर नेपाल की ओर भागने लगा I गस्ती दल द्वारा उक्त चालक का पीछा किया गया लेकिन नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वह नेपाल प्रभाग में भाग गया I तत्पश्चात गस्ती पार्टी द्वारा उक्त टेम्पू की तलाशी ली गयी जिसमें 10 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी. खाद पाया गया, I गस्ती पार्टी द्वारा 10 बोरी यूरिया और 05 बोरी डी.ए.पी. खाद को टेम्पू (Bajaj Maxima Diesel UP 55 AT 2365) सहित जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय, ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया है I
कमांडिंग अधिकारी श्री आर.के.डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l
