*समायोजित को रद्द कर मानदेय पर लाकर खड़ा किये जाने से आक्रोशित शि0 मि0 संघ ने कलेक्ट्रेट पर भरी हुंकार
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
रद्द समायोजन वापस नहीं हुआ तो इकोगार्डन दिल्ली कूच करेंगे यूपी के प्राशिक्षामि संघ। मंगलवार को प्राशिक्षामि संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिला सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव की अगुवाई में जिले भर से आये लगभग 500 शिक्षा मित्रों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में तख्ती और पम्पलेट लेकर धरना पर बैठ गये। धरना लगभग 30 मिनट तक चला। वहीं इन्द्रजीत यादव ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को प्राशिमि संघ के शिक्षकों का समायोजन माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में रदद् कर दिया गया है और मानदेय पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। उक्त बाते मंगलवार को प्राशिक्षामि संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर मे आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के मुखिया व जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत यादव ने उपस्थिति शिक्षामित्रों को सम्बोधित करते हुये कहा। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई 2017 को समयोजन को रद कर शिक्षकों को वापस सड़क पर लाकर खड़ा कर दिये जाने से यूपी के लगभग 1 लाख 22 हजार शिक्षा मित्र के सामने विशाल संकट खड़ा हो गया है। जो अन्याय पूर्ण रवईया हैं। समायोजन रद हुये उन्होंने आगे कहा कि अब तक लगभग 6 वर्ष पूरे हो गये हैं तभी से सभी शिक्षामित्र अपने मूल स्थान पद पर कार्यरत है। शिक्षामित्र शिक्षण कार्य करने मे योग्य है, पर वेतन के लिये आयोग्य है। गजब की सोच है सरकारों की। धरना प्रदर्शन के दौरान सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी सौपा गया। इस अवसर पर जिला महामन्त्री यशवन्त् सिंह, अशोक मिश्र, राकेश कुमार, केशरी प्रसाद, महेन्द्र शर्मा, जगदीश कुमार, रामू निराला, सन्तोष कुमार, विक्रम प्रसाद, सोभनाथ, नुरुल खान, सन्तोष कुमार दूबे, अवनीश कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद रहें।