अयोध्या:——-
*बीकापुर तहसील क्षेत्र के चरावा में मेडिकल स्टोर की सफाई करना पड़ा महंगा सांप ने काटा*
* सांप को परिजन व ग्रामीणों ने मिलकर पकड़ा*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
बीकापुर तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई लक्ष्मीकांत तिवारी को प्रतिष्ठान की साफ-सफई करते समय किसी जगह पर सांप बैठा था अचानक साफ सफाई करते समय उन्हें उनके दाएं हाथ में सांप ने डस लिया करीब 1 घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी। पीड़ित के परिजन तथा पीड़ित के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने जहां पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया वही एंबुलेंस ना पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। पीड़ित सायम पड़ा हुआ है अभी चरावा चौराहे पर दहसत के आगोश में सहमा पड़ा पड़ा हुआ है। सांप को क्षेत्रीय लोगों ने तथा परिजनों ने पकड़ रखा है।