*31 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में सभी दिव्यांगों की पेंशन जारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन*
——————————————-
आगरा ।उत्तर प्रदेश में दिव्यांग शस्क्तीकरण विभाग ने कुछ जिलो में पिछ्ले 7 जुलाई से तीन माह की पेंशन 3000 रूपये कुछ चंद दिव्यांग अभ्यर्थियों के खाते में डाली है लेकिन भारी तादाद में पेंशन को रोके रखा है ।जिससे दिव्यांगो के सामने बहुत परेशानी खड़ी हो गई है ।दूसरी ओर विभाग के अधिकारी कह रहे है कि राशन कार्ड होगा तभी पेंशन जारी होगी ।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने दिव्यांग शस्क्तीकरण विभाग के मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप जी से अनुरोध किया है जल्द दिव्यांग भाईयो की समस्या हल कर पेंशन जारी की जाय तथा फर्जी दिव्यांग पेंशन धारीयो की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाय ।चेतावनी दी है अगर जल्द समस्या का हल नही निकला तो जल्द आगरा में सभी दिव्यांग संगठन मिलकर आन्दोलन करेगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।चेतावनी देने बालों में सर्व श्री मनोज राजपूत,अमन राना,क्रष्ण कान्त उपाध्याय,राहुल बंसल,देबेन्द कुमार,माता प्रसाद,भूरा परमार,पूरन चंद,निरंजन सिंह तोमर,अनिल सविता,श्रीमती निखत परवीन ,धर्मेंद्र सिंह,केपी सिंह,ठाकुर प्रमोद कुमार पुन्डीर,रवि त्यागी,रोहित अग्रवाल ,मिथलेश,पूजा,सहाब सिंह लोधी,वीकेश कुमार यादव,श्याम सिंह तोमर,विक्रम शाक्य ,गिरीश कुमार,आदि