* यह खबर सुनकर झूम उठी सिद्धार्थनगर की जनता।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
मजलूमों के मसीहा चौधरी अमर सिंह को आजाद समाज पार्टी ने डुमरियागंज सिद्धार्थनगर लोक सभा प्रभारी बनाया है। उक्त बात की जानकारी आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने देते हुये बताया है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चन्द्र शेखर आजाद के निर्देश पर गरीबों मजलूमों के मसीहा पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव आजाद समाज पार्टी चौधरी अमर सिंह को सिद्धार्थनगर जनपद की डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। श्री चौधरी गरीबों मजलूमों के हक हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ने, गरीबों मजलूमों को इंसाफ दिलाने के लिये संघर्ष करते रहने के लिये जनपद सिद्धार्थनगर ही नहीं पूरे देश प्रदेश में जाने जाते हैं। जिसे देखते हुये पार्टी ने इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। आजाद समाज पार्टी को श्री चौधरी पर पूरा भरोसा है कि वें पार्टी को जनपद सहित प्रदेश व देश में मजबूत करने का काम करेंगे। जैसे ही यह खबर सिद्धार्थनगर जनपद की जनता को हुई कि उनके हर दिल अजीज मसीहा को आजाद समाज पार्टी ने लोकसभा प्रभारी बनाया है, खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके आवास पर बधाई मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा हुआ है।