झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी | कारगिल विजय दिवस के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय क्र० 1 में एनसीसी जूनियर विंग की कैडेट्स द्वारा थर्ड ऑफीसर रंजना उपाध्याय के निर्देशन में चित्रकला, नारालेखन तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्राचार्य डॉ सोनू राय की अध्यक्षता में किया गया
प्राचार्य डॉ सोनू राय द्वारा कैडेट्स को देश के प्रति समर्पण की भावना रखने को कहा गया तथा शहीदों को याद किया गया कैडेट्स ने जनभागीदारी के तहत विद्यालय में आये अभिभावकों से शहीद दिवस पर चर्चा कीसभी कैडेट्स ने देश की रक्षा करने का वचन दिया।अन्त में थर्ड ऑफीसर रंजना उपाध्याय ने सभी को धन्यवाद करते हुए 32 यूपी गर्ल्स वटालियन वटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सोमवीर डवास के उचित निर्देशन पर प्रकाश डालते हुए यूनिट के कार्य कलापों की प्रशंसा की तथा सभी को धन्यवाद दिया।