झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | अंजली तिवारी उर्फ निशी आज पूरे बुंदेलखंड में ऐसा नाम बन गया है, जिसके चर्चे हर जुबान पे रहते हैं। अंजली अब तक बीस उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। और इस बार अंजली को स्मार्ट फैशन ग्रुप प्रोडक्शंस एजेंसी ने एक्ट्रेस और मॉडल चुनकर उन्हें इक्कीसवीं उपलब्धि प्रदान की है। आगे अंजली ने बताया कि अंजली का चयन एमेजॉन कैटलॉग शूट्स, वेब सीरीज और एड्स के लिए हुआ है। अंजली जल्दी ही अपनी शूट्स की फोटोज़ साझा करेंगी । हाल ही में अंजली का सीता माता का लुक वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बहुत सादगी दिखाई है तथा उनके फैंस ने भी उनके इस लुक की बहुत सराहना की है। मिस बुंदेलखंड , मिस इंडिया, ब्रांड एम्बेसडर ऑफ आईएएस , डीडी नेशनल एंकर, वाइस ओवर आर्टिस्ट जैसे कई मुकाम हासिल कर चुकी अंजली ने बताया कि आजकल उनके क्षेत्र में लोग पैसों से अवार्ड खरीद रहे हैं और जनता को बुद्धु बना रहे हैं। अंजली कहती हैं कि उन्होंने जितने भी अवार्ड जीते हैं ,अपनी मेहनत की दम पर ही जीते हैं। और आगे भी वह ऐसे ही मेहनत करती रहेगी। अंजली का कहना है कि हमारी सफलता का कारण हमारे अपने लोग या हमारे फैंस होते हैं, लेकिन उन्होंने किसी एक महिला के इंटरव्यू में पढा की लोग जलने लगे उस महिला से। अंजली कहती हैं ये बहुत हास्यास्पद था उनके लिए , क्योंकि उनका मानना है कि सफलता की सीढी चढ़ने पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि इंसान जितना जल्दी और जितना ज्यादा घमंड करता है, उसका पतन भी उतना ही शीघ्र सुनिश्चित है।अंजली आगे कहती हैं कि मैं बहुत खुशनसीब हूं ,जो मुझे आप सबका प्यार मिलता है।