

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | नागरिक सुरक्षा कोर नगरा प्रभाग झांसी की पोस्ट संख्या-02 की मासिक बैठक गुरूजी मैरिज हाल, पुलिया नंबर-09 में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि डिवीजनल वार्डन भूपेंद्र पाल खत्री एवं नवनियुक्त घटना नियंत्रण अधिकारी जगमोहन लाल कश्यप उपस्थिति रहे। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी पोस्ट वार्डन कालका प्रसाद द्वारा की गई। बैठक में पोस्ट में प्रथम बार आगमन पर घटना नियंत्रण अधिकारी का माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर सम्मान किया गया। बैठक में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा शिवराज सिंह के दिए निर्देशानुसार भू जल संरक्षण, पी0आई0ओ0 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। बैठक में पोस्ट में रिक्त चल रहे पदों के सापेक्ष नए वार्डनो/स्वंयसेवको की भर्ती किए जाने तथा परिवार पंजिकाओ को अध्यावधिक किए जाने तथा मोहर्रम के त्यौहार पर अपने क्षेत्र में सजगता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। उक्त बैठक में सेक्टर वार्डन राहुल कुमार, शिव शंकर, सुनीता जर्या, मालती वर्मा, विशाल श्रीवास, रतनलाल, नरेन्द्र कुमार तथा फायर फाइटर्स में सुजीत कुमार, वीरू चौधरी, विपिन पाल सुनीता और विकास श्रीवास आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्री अनिल मोर्य द्वारा किया गया। अन्त में विशाल श्रीवास ने बैठक में उपस्थित सभी वार्डन अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
