झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी। अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शाहू जी महाराज जी की जयन्ती के अवसर पर जातीय जनगणना में हो रही देरी एवं मणिपुर घटना के खिलाफ प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाहन 11 बजे से जिला मुख्यालय झांसी में जुटे कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया
धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेन्द्र सबिता राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ने कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाली केन्द्र सरकार जातीय जनगणना में देरी करके वंचित समुदाय का हक मारना चाहती है वंचित वर्गों को लेकर केन्द्र सरकार की नीयत ठीक नहीं है। इसलिए भागीदारी की लफ्फाजी करने के बावजूद जातिवार जनगणना नहीं करा रही है ताकि समाज में गैरबराबरी और असमानता कायम रहे और वह आसानी से नफरत की राजनीति करते हुए कमजोर वर्ग के लोगों को भी अपना वोट बैंक बना सके
प्रदेश सचिव जय प्रकाश पटेल ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा तो देती है लेकिन उसकी नीतियां हमेशा सबका वोट लेकर चन्द पूंजीपतियों का विकास कर रहा है
मण्डल अध्यक्ष सन्तोष पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की नफरत वाली राजनीति के कारण ही मणिपुर में दो समुदायों के बीच लगातार हिंसा एवं बलात्कार जैसी संगीन आपराधिक घटनायें हो रहा हैं जिसके लिए केन्द्र एवं मणिपुर सरकारें जिम्मेदार हैं
लोक सभा प्रभारी रवि बरार ने कहा कि देश भर में जहां भा.ज.पा.की सरकार हैं वहां महिला संबन्धी अपराधिक घटनाएं एवं उत्पीडन चरम पर है जिससे महिलाओं के प्रति भाजपा का मूल चरित्र उजागर होता है
जिलाध्यक्ष डा.चन्दन सिंह ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर जा रहा इस लिये दश की जनता 2024 खके आम चुनाव में अहंकारी सरकार के खिलाफ खड़ीहोगी यदि सरकार जनता के आक्रोश से दरा भी वाकिफ है तो तत्काल जाति वार जनगणना कराए एवम् मणिपुर की घटना पर निर्णायक पहल करते हुए मुख्य मंत्री का इस्तीफा ले।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा चंदन पटेल एवं संचालन आलोक सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर
जय प्रकाश पटेल,राजेन्द्र कुमार सबिता,रवि वरार,सन्तोष पटेल,कैलाश पाल,पुष्पेंद्र पटेल,काली चरन पाल सुधीर पटेल, हरी कान्त ,व्रृजेन्द्र पटेल हरिश्चन्द्र पटेल,शिवम्,मनीष पटेल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।