सिद्धार्थनगर 26 जुलाई 2023/आँगन बाबडी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नंत अध्यापिका को दीक्षा-पत्र का वितरण क्रम में नामांकन नामांकन श्री संजीवन नामांकन द्वारा किया गया। मान्यता श्री संजीव रंजन ने कहा कि सरकार की वैधानिकता है कि अपने देश को रोजगार मुक्त बनाना है। सभी लोग अपने खाते का वफादारी बेंचमार्क बनाएं।