झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी जिले की मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव में रहने वाली माता पिता के द्वारा अपने बेटे के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचकर उन्हें अवगत कराया गया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उनके बेटे के साथ चोरी के शक की आरोप मारपीट की गई। तो वही बेटे को शारीरिक तौर पर भी कई यातनाएं दी गई। मामले को लेकर पीड़ित माता-पिता ने बताया कि वह मऊरानीपुर कोतवाली भी गए थे लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई ना होने पर उन्होंने मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी का दरवाजा खटखटाया। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी से मामले में जांच कर बेटे के साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।