उतरौला (बलरामपुर) मंगलवार देर रात कोतवाली उतरौला के महुआधनी में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की सुचना मिलते ही उतरौला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले भेज लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। गांव के हारुन अंसारी ने अपने बेटी मंतशा का निकाह बीते पांच जून को अपने सगे भतीजे साथ किया था। सब राजी खुशी से रह रहे थे, उसका पति और ससुर दोनो कही मजदूरी करने बाहर रह रहे हैं, घर में सास बहू रहती थी । सास मानसिक रूप से बीमार रहतीं हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।