अनिल कुमार गुप्ता
बलरामपुर।विकासखंड उतरौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनवापुर में सफाई न होने से गदगी का अंबार होने से ग्राम वासियों हो रही है दिक्कत बताते चलें कि ग्राम पंचायत पनवापुर में सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद भी जगह जगह नालियों में चौक लेने से सड़कों पर गंदा पानी के बहने से मौजूदा मोहर्रम का त्यौहार होने की वजह से नमाजियों को व अन्य अकीदत मंदों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वहीं पर ग्राम वासी रहमत अली रामप्रताप हाजी मजीद उल्ला मोहम्मद नकी मोतीलाल अब्दुल सत्तार जाकिर अली फैयाज अहमद लड्डन असगर अली आदि ने संबंधित अधिकारियों से मोहर्रम की नवी त्योहार के पूर्व गांव के साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। इस संबंध में प्रधान व सचिव से मोबाइल पर संपर्क करने पर स्विच ऑफ बता रहा है।