अनिल कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर)
पैगंबरे इस्लाम के नवासे हजरत सैय्यद इमामे हुसैन की शहादत की याद में शनिवार दस मोहर्रम को उतरौला के बरदही बाजार स्थित मदरसा जामिया अली हसन अहले सुन्नत के एहतेमाम अता ए रसूल जामा मस्जिद में यौमे आशूरा की दुआ पढ़ाई जाएगी। मौलाना एजाज रज़ा हशमती ने बताया कि करबला की जंग में मोहर्रम की 10 तारीख को इमामे हुसैन शहीद किए गए थे। इस वजह से इस दिन मस्जिद में यौमे आशूरा की दुआ पढ़ाई जाएगी। इस दुआ की बहुत फजीलत है। यह दुआ बेहद अफजल मानी जाती है। यौमे आशूरा की दुआ पढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से मस्जिद में पहुंचने की अपील की है।
September 17, 2024