झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के पाठ्यक्रम के उद्देशों की पूर्ति हेतु कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के निर्देशन में विज्ञान संकाय के बीएससी जीव विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर प्रणाली के छात्र छात्राओं का माधव राष्ट्रीय पार्क में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सम्मपन किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के अंत में माधव राष्ट्रीय पार्क की उप निदेशक प्रतिभा अहिरवार और निदेशक उमेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को वानस्पतिक जैव विविधिता, वन संरक्षण में भविष्य और उससे जुड़े जीवन की संभावना पर विस्तार से जानकारी दी। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के आयोजक डॉ कमलेश बिलगाइया, डॉ गौरी खानवलकर, डॉ गौरव निगम, डॉ राजकुमार वर्मा, डॉ राजेश कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे